राजनीति: बस मार्शल करेंगे दिल्ली वालों के सांसों की रक्षा आतिशी

बस मार्शल करेंगे दिल्ली वालों के सांसों की रक्षा  आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि जो बस मार्शल महिलाओं की रक्षा करते थे, अब बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली वालों के सांसों की रक्षा करेंगे।

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि जो बस मार्शल महिलाओं की रक्षा करते थे, अब बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली वालों के सांसों की रक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए केजरीवाल की सरकार ने 2017-18 में बस मार्शल नियुक्त किए थे। लेकिन, अप्रैल 2023 से भाजपा की केंद्र सरकार ने इन्हें हटाने की तैयारी शुरू कर दी और इनकी तनख्वाह रोक ली।

उन्होंने बताया कि अब बढ़ते प्रदूषण के साथ दिल्ली की सीमाओं पर रिस्ट्रिक्टेड व्हीकल्स की चेकिंग के लिए इन बस मार्शलों को लगाया जाएगा। दिल्ली सरकार ने 13 हॉट स्पॉट्स और 27 अन्य पॉइंट्स पर जहां प्रदूषण ज्यादा रहता है, वहां नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के साथ इन्हें निगरानी के लिए लगाने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा एमसीडी की निगरानी टीम के साथ इन सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और बस मार्शलों को लगाया जाएगा। आने वाले दिनों में पराली जलाने, दीपावली के पटाखों और बाजारों में भीड़ के कारण जाम लगने से प्रदूषण बढ़ेगा। मुझे पूरा भरोसा है सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स पहले बहनों की रक्षा के लिए काम करते थे, अब पूरी दिल्ली के लोगों की सांसों की रक्षा करेंगे।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स अब ग्रीन बैरियर्स के तौर पर काम करेंगे और प्रदूषण पर लगाम लगाने की लड़ाई को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि प्रदूषण को रोकने में जो इंप्लीमेंटेशन गैप था, हम इनकी मदद से उसे खत्म कर पाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2024 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story