राजनीति: भुवनेश्वर में पीएम आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात
भुवनेश्वर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान एक छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री को 'हैप्पी बर्थडे' कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने इस दौरान एक महिला से पूछा कि आप 10 बहनें इकट्ठी होकर क्या करती हैं? इसके जवाब में एक महिला ने कहा कि हमने मशरूम का भी काम किया है। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा, कितनी कमाई होती है आपकी? इसके जवाब में महिला ने कहा कि 10-12 हज़ार रुपये तक की कमाई हो जाती है।
एक अन्य महिला ने कहा कि वह पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो रही हैं। इस पर पीएम मोदी ने पूछा कि आपको कितना पैसा मिला, जिसके जवाब में महिला ने कहा कि पहली किस्त में 10 हजार और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपये मिले। महिला ने बताया कि इस पैसे से उन्होंने अपनी छोटी सी दुकान को और बड़ा किया।
एक अन्य महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों को पक्का मकान मिला, उनके घर में शौचालय और किचन भी है। शौच के लिए अब खुले में नहीं जाना पड़ता है।
एक अन्य महिला ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्हें बैंक से लोन मिल रहा है, इसके लिए वह बहुत आभारी हैं। पीएम मोदी ने पूछा कि वह क्या बिजनेस करती हैं। महिला ने बताया कि वह सिलाई का काम करती हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने कुर्ते की ओर इशारा करते हुए कहा, "ऐसा कुर्ता बना दोगी?" महिला ने जवाब में कहा, "हां ज़रूर बना लेंगे।" फिर पीएम मोदी ने कहा, "अच्छा तो मुख्यमंत्री जी को दीजिएगा, मैं पहनूंगा।"
एक अन्य महिला ने कहा कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू किया। जन धन योजना, राशन योजना, जीवन ज्योति योजना का भी लाभ मिला है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या लोन लेने के लिए किसी को कोई रिश्वत देनी पड़ी? इसके जवाब में महिलाओं ने कहा कि उन्हें कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ी।
पीएम मोदी ने इस दौरान "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खुद की मां को याद करके एक पेड़ लगाना है। इस पर महिलाओं ने कहा कि उनके यहां एक मैदान है, जहां बच्चे खेलते हैं। वहां वे पेड़ लगाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए कहा।
एक अन्य महिला ने कहा कि उन्हें पक्का घर, रसोई गैस कनेक्शन मिला है। पीएम मोदी ने कहा, "हम कभी आपके यहां खाना खाने आएंगे।" इस पर महिला ने जवाब दिया, "साग भात खिलाएंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2024 6:36 PM IST