राजनीति: मल्लिकार्जुन खड़गे और मायावती ने पीएम के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
17 सितंबर,नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर पूरा देश बधाई दे रहा है। सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी नेता भी शुभकामना संदेश सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बीएसपी प्रमुख मायावती समेत विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें।"
बीएसपी प्रमुख मायावती ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।"
वहीं, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।"
तमिलगा वेट्ट्री कज़गम के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने एक्स पर पोस्ट पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। लिखा, "भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और लंबी आयु की कामना करता हूँ।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने भी एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके दीर्घायु जीवन और आने वाले वर्षों में उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात दौरे पर हैं। वह आज अहमदाबाद के राजभवन में ठहरे थे। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को फूल और एक किताब भेंट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि आज अपना गुजरात दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी उड़ीसा के लिए रवाना हो गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2024 10:36 AM IST