राजनीति: क्या पीएम और गृह मंत्री के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे रहे हैं रवनीत सिंह बिट्टू सुप्रिया श्रीनेत

क्या पीएम और गृह मंत्री के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे रहे हैं रवनीत सिंह बिट्टू  सुप्रिया श्रीनेत
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'आतंकी' बताया है। रवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या वह ऐसे बयान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारे पर दे रहे हैं।

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'आतंकी' बताया है। रवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या वह ऐसे बयान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारे पर दे रहे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने आईएएनएस से बातचीत में रवनीत सिंह बिट्टू के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "भाजपा नेता से मुझे सिर्फ इतना ही कहना है कि वो जो बयान दे रहे हैं, उससे उनकी असलियत देश के सामने आ रही है। पंजाब ने उन्हें पैदल कर दिया और सत्ता की लोलुपता के चलते वह विरोधियों की गोद में जाकर बैठ गए, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं।"

उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा, "मेरा मानना है कि इस तरह की जो बातें भाजपा या उनके सहयोगियों द्वारा राहुल गांधी के बारे में कही जा रही हैं। क्या ये बातें पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रही हैं? अगर ऐसा नहीं है तो क्या लोकतंत्र में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ इस तरह के हिंसात्मक बयान दिए जा सकते हैं? अगर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अंदर मर्यादा बची है तो ऐसे लोगों तथा आतंकियों को उठाकर जेल में डालें।"

सुप्रिया श्रीनेत ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा, "सरकारी सूत्र पिछले 10 साल से सरकार चला रहे हैं। सरकार इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान कब देगी। सरकारी सूत्रों के हिसाब से मीडिया में बहुत कुछ चलता है, लेकिन सरकार को इस पर बयान देना चाहिए। सरकार को ड्राफ्ट बनाना चाहिए और ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए। उन्हें विपक्ष से बात कर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। क्या सरकार सभी एसेंबली को भंग करने जा रही है?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story