राजनीति: उत्तर प्रदेश के सभी शहरों को सोलर सिटी के रूप में करेंगे तब्दील एके शर्मा

उत्तर प्रदेश के सभी शहरों को सोलर सिटी के रूप में करेंगे तब्दील  एके शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को युग पुरुष बताते हुए कहा, वह नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने ग्लोबल वार्मिंग के चैलेंज को देखते हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारत को उस रास्ते पर ले जाने का काम किया है। लाइफस्टाइल में आए बदलावों पर उन्होंने ध्यान दिया है।

गांधीनगर, 16 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को युग पुरुष बताते हुए कहा, वह नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने ग्लोबल वार्मिंग के चैलेंज को देखते हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारत को उस रास्ते पर ले जाने का काम किया है। लाइफस्टाइल में आए बदलावों पर उन्होंने ध्यान दिया है।

शर्मा ने कहा, सोलर एनर्जी सहित अन्य एनर्जी के माध्यम से भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम उन्होंने किया है। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। चाहे सोलर एनर्जी हो या फिर बायोमास एनर्जी, सबको बढ़ावा द‍िया जा रहा है।

अयोध्या में हम लोग सोलर सिटी पर काम कर रहे हैं। इससे अयोध्या की 10 प्रतिशत बिजली की मांग को को पूरा कर लिया जाएगा। 40 मेगावाट का सोलर प्लांट लग चुका है। शर्मा ने कहा, हम उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों को भी सोलर सिटी के रूप में तब्दील करेंगे।

एके शर्मा ने एक्स पर क‍िए पोस्ट में लिखा, आज गुजरात के गांधीनगर में भारत सरकार द्वारा आयोजित री-इन्वेस्ट 2024 के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पर्याप्त समय देकर अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश में सोलर सिटी बनाने के कार्यक्रम तथा वाराणसी सहित पीएम सूर्य घर योजना एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी ली एवं इसके सामाजिक-आर्थिक-पर्यावरणीय लाभों की प्रशंसा की।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में सोमवार को री-इन्वेस्ट 2024 कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, बिजली मंत्री पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, आप सभी जानते हैं कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार किसी सरकार को, थर्ड टर्म दिया है। हमारी सरकार को मिले थर्ड टर्म के पीछे, भारत की बहुत बड़ी आशाएं हैं।

आज 140 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है, भारत के युवाओं को भरोसा है, भारत की महिलाओं को भरोसा है कि उनकी आशाओं को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस थर्ड टर्म में एक नई उड़ान भरेंगे। देश के गरीब, दलित-पीड़ित-शोषित वंचित को भरोसा है कि हमारा थर्ड टर्म, उनके गरिमापूर्ण जीवन जीने की गारंटी बनेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 3:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story