राजनीति: मुख्यमंत्री सैनी को एक सेफ सीट भी नहीं मिल पा रही अभय सिंह चौटाला

मुख्यमंत्री सैनी को एक सेफ सीट भी नहीं मिल पा रही  अभय सिंह चौटाला
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने रव‍िवार को डबवाली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला के पक्ष में मतदान की अपील की और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तंज कसा।

सिरसा, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने रव‍िवार को डबवाली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला के पक्ष में मतदान की अपील की और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि 10 साल तक प्रदेश पर राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी के हालात अब यह हैं कि मुख्यमंत्री को एक सेफ सीट भी नहीं मिल पा रही है। प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने जा रही है और पार्टी 20 सितंबर के बाद पूरे प्रदेश में प्रचार करेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में बसपा सुप्रीमो मायावती की भी पांच मीटिंग प्रदेश में रखी गई हैं।

अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा ने एक-एक हल्के में 50-50 उम्मीदवार खड़े कर दिए, जहां लोगों के जमीन और घर बिकवाने का काम किया, अब जब उनको टिकट नहीं मिला, तो जब हुड्डा वोट मांगने जाएंगे, तो वे लोग हुड्डा के कपड़े उतारेंगे। वही, कांग्रेस और भाजपा द्वारा सरकार बनाने के दावे पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि दावों का क्या है, दावा तो दुष्यंत चौटाला भी सरकार बनाने का करेंगे, लेकिन सरकार तो बनाने वाले ही बनाएंगे।

डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला ने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बन रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो को प्रदेश की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आदित्य चौटाला ने कहा कि निश्चित तौर पर जो वट वृक्ष चौधरी देवीलाल ने लगाया है, अब उसके फल लगने का समय आ गया है और वह लोगों का भला करने का काम करेंगे।

डबवाली के पूर्व विधायक सीताराम ने भी प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि आदित्य चौटाला लगातार लोगों के बीच रहे हैं और निश्चित तौर पर डबवाली से जीत हासिल करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2024 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story