राजनीति: जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर लड़ रहा हूं चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी इफ्तिखार अहमद

जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर लड़ रहा हूं चुनाव  कांग्रेस प्रत्याशी इफ्तिखार अहमद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इफ्तिखार अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने रविवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि वो जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर चुनाव लड़ रहे हैं। इफ्तिखार अहमद जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी भी हैं।

राजौरी, 15 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इफ्तिखार अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने रविवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि वो जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर चुनाव लड़ रहे हैं। इफ्तिखार अहमद जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी भी हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने राजौरी विधानसभा क्षेत्र से मुझ पर भरोसा जताया है। मैं जात-पात और मजहब से ऊपर उठकर राजनीति कर रहा हू्ं। अगर, इस सीट से जीत दर्ज करता हूं, तो राजौरी के तरक्की पर सहयोग करूंगा।

इफ्तिखार अहमद ने सभी से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि मैं एक साधारण परिवार से आता हूं। मैं राजौरी की राजनीति के मुद्दे को बदलने का काम करूंगा। जात-पात और धर्म के ट्रेडिशनल राजनीति से ऊपर उठकर राजनीति में उतरा हूं। सभी लोग अपना समर्थन दे रहे हैं।

उन्होंने भाजपा पर राजौरी में माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मैं हूं, कोई उनकी चाल में नहीं आएगा। इन्होंने प्रदेश को जख्म देने का काम किया है। अभी लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, छात्र परेशान हैं कि उनको छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। एग्जाम के पेपर लीक हो रहे हैं, महंगाई है।

दरअसल, चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां का राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। यहां पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। वहीं, भाजपा, भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। बीते शनिवार को पीएम मोदी ने डोडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दूसरी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था।

उन्होंने परिवारवाद और आतंकवाद पर स्थानीय पार्टियों को घेरते हुए कहा था कि "प्रदेश की जनता आतंकवाद में पिसती रही और परिवारवाद वाले मौज काटते रहे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2024 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story