व्यापार: त्योहारी सीजन पर डिस्काउंट के चलते बढ़ी ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री रिपोर्ट
नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। बीते कुछ महीनों में ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मांग में धीमापन के बाद त्योहारी सीजन में डिस्काउंट के चलते एक बार फिर मांग वापस लौटती नजर आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि गणेश चतुर्थी और ओणम के कारण ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग में बढ़त देखी जा रही है।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि ओणम, नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और स्मार्टफोन कंपनियां 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, ओणम से पहले केरल में मारुति सुजुकी की बुकिंग में 10 प्रतिशत इजाफा हुआ है और गणेश चतुर्थी के पहले दिन महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी यही स्थिति रही है। ओणम के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 से 16 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि त्योहारी सीजन में गाड़ियों की बिक्री चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के औसत 3,30,000 यूनिट्स से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। वहीं, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 7 से 8 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।
फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर की बिक्री ओणम में 15 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, एकल-डोर वाले रेफ्रिजरेटर की बिक्री में 6 से 7 प्रतिशत की कमी आई है। फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की बिक्री में 12 से 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की बिक्री 4 से 5 प्रतिशत बढ़ी है।
इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि त्योहारी सीजन में भारत में 10 लाख से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां देखने को मिल सकती है। ये नौकरियां, होटल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा (बीएफएसआई) और रिटेल सेक्टर में पैदा होंगी। पिछले साल के मुकाबले नौकरियों में सबसे ज्यादा बढ़त ई-कॉमर्स सेक्टर में देखी जाएगी। इसकी वजह ग्राहकों का ऑनलाइन कॉमर्स की तरफ शिफ्ट होना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2024 5:35 PM IST