राजनीति: कंबाइंड वैकेंसी की मांग को सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों  ने की बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात

कंबाइंड वैकेंसी की मांग को सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों  ने की बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात
बिहार में सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने कंबाइंड वैकेंसी की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात की। इन अभ्यर्थियों ने वैकेंसी को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग की थी।

पटना, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने कंबाइंड वैकेंसी की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात की। इन अभ्यर्थियों ने वैकेंसी को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग की थी।

अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में साल 2017 के बाद कोई कंबाइंड वैकेंसी नहीं आई है। इसके साथ ही उन्होंने स्थायी नौकरी देने की भी मांग की। अनामिका नाम की एक अभ्यर्थी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम लोग सहायक अभियंता के अभ्यर्थी हैं और हम लोगों को साल 2017 से कंबाइंड वैकेंसी नहीं मिली है। इसके लिए हमको मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करनी है। हम चाहते हैं कि संविदा की जगह पर स्थायी नौकरी दी जाए। फिलहाल संविदा को कैंसिल कर दिया जाए।

अनामिका ने आगे कहा, "हम कंबाइंड वैकेंसी के लिए डिप्टी सीएम से मिलना चाहते थे। उन्होंने हमें कार्य पूरा हो जाने का भरोसा दिलाया है। 2017 से कोई कंबाइंड वैकेंसी नहीं आई है। जो हाल ही में वैकेंसी आई है वह भी संविदा के हिसाब से है। हम लोग संविदा की वैकेंसी नहीं चाहते हैं।"

एक और अभ्यर्थी ने कहा कि हम लोग 'इंजीनियर डे' पर बिहार सरकार से यह अपील कर रहे हैं। हम लोग चार-पांच साल से बेरोजगार हैं। हमारी मांग है कि हमें स्थायी नियुक्ति दी जाएं।

इस दौरान अभ्यर्थी एक सरकारी कार्यक्रम के पास एकजुट थे और मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री से मुलाकात का इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम के समापन के बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इनसे मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने हाल ही में जन कल्याण संवाद के माध्यम से समस्तीपुर में भी लोगों की समस्याएं सुनी थी और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह सबका साथ सबका विकास के नजरिए से ही काम कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2024 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story