राजनीति: एनसीआर में 'भारत बंद' फ्लॉप, राकेश टिकैत बोले - 'आंदोलन होते रहना चाहिए'

एनसीआर में भारत बंद फ्लॉप, राकेश टिकैत बोले - आंदोलन होते रहना चाहिए
अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया था। इसका असर एनसीआर में देखने को नहीं मिला। नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में यातायात और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलती दिखाई दी।

नोएडा, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया था। इसका असर एनसीआर में देखने को नहीं मिला। नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में यातायात और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलती दिखाई दी।

बिहार, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों में काफी प्रदर्शन हुआ। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को नोएडा पहुंचे हुए थे। नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन होते रहने चाहिए और आंदोलन से ही देश बना रहता है। कोई भी आंदोलन हो उसे सफल होना चाहिए। आंदोलनकारी को हमेशा अपने आंदोलन को चरम तक ले जाना चाहिए।

अगर बात की जाए गाजियाबाद की तो यहां भारत बंद का कोई भी खास प्रभाव देखने को नहीं मिला। बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के अलावा अधिवक्ताओं ने भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर लिया था और गाजियाबाद के विभिन्न बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। जिसके चलते तुराबनगर, घंटाघर और गांधीनगर जैसे बाजारों में भारत बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक शहर में यातायात और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रही। कलेक्ट्रेट के आसपास प्रदर्शनकारी मौजूद थे और वहीं प्रदर्शन करते रहे। नोएडा में भी स्थिति पूरी तरीके से सामान्य दिखाई दी और बाजार खुले रहे। कहीं भी भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर पुलिस की तैनाती थी। यहां पर आमजन को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं हुई।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2024 1:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story