मानवीय रुचि: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर एएमयू की छात्राओं का विरोध प्रदर्शन, कठोर कार्रवाई की मांग

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर एएमयू की छात्राओं का विरोध प्रदर्शन, कठोर कार्रवाई की मांग
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की वारदात को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

अलीगढ़, 20 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की वारदात को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की। छात्राओं का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में जो हुआ वो बहुत दर्दनाक घटना है। जो लड़कियां आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं, इस घटना के बाद से उनके मन में डर का माहौल रहेगा। जो भी जांच हो रही है, वह ऐसी हो कि रेपिस्ट को डर लगे। हम लोगों की मांग है कि ऐसी घटनाओं को लेकर आरोपियों को फौरी तौर पर सजा मिलनी चाहिए।

वहीं दूसरी छात्रा ने कहा कि हम रेप फ्री इंडिया चाहते हैं। हमारी डिमांड यही है। हम हर उस अपराध के खिलाफ खड़े हैं जो महिलाओं के साथ होता है और होता आ रहा है। जो सोशल मीडिया पर कंटेंट होता है, उसे हमारे छोटे भाई-बहन वह सब देखते हैं। जिससे उनकी सोच पर प्रभाव पड़ता है। मेरा कहना है इसके लिए गवर्नमेंट को कुछ करना चाहिए।

छात्रा ने आगे कहा कि मेरा इरादा किसी को टारगेट करने का नहीं है। मैं यही कहती हूं कि जब तक सत्ता में रेपिस्ट बैठे होंगे, तब तक यह अपराध खत्म नहीं होगा। मेरी सरकार से गुजारिश है कि पहले अपनी चीज को ठीक करें। मेरा कहना है जब तक नारी सुरक्षित नहीं होगी तब तक भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा। हमें रेप फ्री इंडिया बनाने की दिशा में काम करना होगा।

बता दें कि पिछले दिनों कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं। अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story