खेल: पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत
खानेवाल (पाकिस्तान), 11 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम रविवार को अपने घर खानेवाल जिले के मियां चन्नू गांव पहुंचे। घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के फाइनल में 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जिससे पूरे पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ गई थी। यह ओलंपिक के इतिहास में पाकिस्तान का पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल था। गोल्ड मेडल जीतकर वापस पाकिस्तान पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों ने नदीम का स्वागत किया और उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी गई।
इस अवसर पर अरशद नदीम ने कहा कि, "यह मेडल केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान की जीत है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश और अपने लोगों के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।"
अरशद नदीम की इस जीत पर उनकी मां भी बेहद खुश हैं। उनकी मां ने कहा था, "मां हमेशा अपने बेटे के लिए दुआ करती है। बेटे के साथ मां की दुआ हर समय रहती है। मां की दुआ होती है कि बेटा जहां जाए, वहां उसको कामयाबी मिले। वह अपने गेम में कामयाब हो। मैंने अरशद के लिए दुआ की और मेरे बेटे ने पाकिस्तान का नाम रोशन कर दिया। मेरा बेटा कहता है कि वह पाकिस्तान के लिए अपनी जान से ज्यादा मेहनत करता है।"
उन्होंने कहा था कि, "अरशद देश का नाम रोशन करना चाहता है। पाकिस्तान के नाम मेडल करके देश का झंडा फहराना चाहता है। पाकिस्तान ने भी अरशद के लिए दुआ की है। दुनिया के मुस्लिम भाई-बहनों ने भी मेरे बेटे के लिए दुआ की। पाकिस्तान इस बात से बहुत खुश है कि अरशद नदीम देश का हीरो बन गया है। उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि अरशद नदीम पाकिस्तान का इतना बड़ा हीरो बन गया है।"
मालूम हो कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। नदीम ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में भी जगह बनाई थी। इसके अलावा, अरशद नदीम मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन भी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 4:57 PM IST