राजनीति: ओलंपिक से विनेश फोगाट का बाहर होना दुखद, विपक्ष कर रहा राजनीति का घिनौना प्रयास भाजपा नेता अतुल भातखलकर
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट काे 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होना पड़ा। भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने इसको दुखद बताया और कहा कि विपक्ष द्वारा इस पर राजनीति का घिनौना प्रयास किया जा रहा है।
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम भारवर्ग वाले फ्रीस्टाइल इवेंट से बाहर होना पड़ा। इस पर भाजपा प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने दुख जताया है।
भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि "विनेश फोगाट ओलंपिक में 50 किलोग्राम भारवर्ग वाले फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबले के फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उनको स्पर्धा से बाहर होना पड़ा। यह बहुत ही दर्द भरी बात है।"
उन्होंने कहा, " लेकिन विपक्ष द्वारा इस पर राजनीति का घिनौना प्रयास किया जा रहा है, जो बहुत शर्म की बात है। प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट कर कहा था कि पूरा देश विनेश के साथ है। आने वाले दिनों में हम स्वर्ण पदक जीतेंगे।"
बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किलोग्राम भार वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबले में फाइनल तक पहुंची थीं। लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले जब उनका वजन मापा गया, तब वह 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक निकला।
इसके बाद विनेश को अयोग्य घोषित करार दिया गया। अयोग्यता के कारण विनेश को कोई मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए सीएएस में अपील दायर की थी।
विनेश ने मंगलवार को अपने तीन बाउट जीते थे। एक ही दिन में तीन मुकाबलों के बाद शरीर में तरल पदार्थों के कमी की भरपाई के लिए विनेश को एनर्जी फूड दिए गए, उसके बाद विनेश का वजन तेजी से बढ़ता गया।
उन्होंने रात भर अपने कोच, सपोर्ट स्टाफ और भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर वजन कम करने का प्रयास किया, लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया।
रात भर वजन कम करने के प्रयास में विनेश के शरीर में पानी की इतनी कमी हो गई थी, कि उन्हें खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में आईवी ड्रिप के लिए भर्ती किया जाना पड़ा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 9:56 PM IST