राष्ट्रीय: नया जम्मू-कश्मीर का दावा खोखला, विकास के काम अधूरे रतन लाल गुप्ता

नया जम्मू-कश्मीर का दावा खोखला, विकास के काम अधूरे  रतन लाल गुप्ता
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता रतन लाल गुप्ता ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं बरसी पर कहा कि इस अनुच्छेद को खत्म कर जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाने के दावे खोखले साबित हुए। गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था।

जम्मू कश्मीर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता रतन लाल गुप्ता ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं बरसी पर कहा कि इस अनुच्छेद को खत्म कर जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाने के दावे खोखले साबित हुए। गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था।

रतन लाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में उद्योग धंधों का विकास होगा, कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा। हर हाथ को काम मिलेगा। क्या सरकार बताएगी कि जम्मू कश्मीर में कौन सी इंडस्ट्री आई है। कितने लोगों को काम दिया गया। गुप्ता ने कहा कि यहां जो नेशनल प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उसमें भी जम्मू कश्मीर के लोग नहीं हैं। डीडीसी चेयरपर्सन किश्तवाड़ पूजा ठाकुर ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया। किश्तवाड़ में जितने भी पावर प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वहां जम्मू कश्मीर का एक भी युवा काम नहीं कर रहा है, नौकरी तो दूर की बात है। यहां के मजदूरों के लिए मजदूरी तक का काम नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार कहती थी कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद की कमर तोड़ देंगे। क्या किया? आज जम्मू कश्मीर के हालात क्या हैं। वह आपके सामने है। पुंछ राजौरी से लेकर रियासी, डोडा, किश्तवाड़ कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां आतंकवादी घटनाएं न हों। इस वक्त हिंदुस्तान में सबसे अधिक बेरोजगारी जम्मू कश्मीर में है। पार्लियामेंट में खुद मिनिस्टर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 18 प्रतिशत बेरोजगारी है। आज हजारों डॉक्टरों के पद खाली हैं।

आज भी 50000 से अधिक सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। 5000 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ की पोस्ट भी खाली है। अगर आप दफ्तर में चले जाएंं, तो वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिलता है। पिछले 10 सालों में जितने भी स्कूल के टीचर रिटायर हुए, उनके भी पद खाली पड़े हैं। ऐसे में बच्चे क्या पढ़ेंगे। आज बिजली की हालत खराब है। बिना प्लानिंग के यहां काम किया जा रहा है और पब्लिक का पैसा बर्बाद किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2024 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story