राष्ट्रीय: भोपाल में तीन बच्चे तालाब में डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी

भोपाल में तीन बच्चे तालाब में डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। भोपाल में तीन बच्चे मनरेगा तालाब में डूब गए। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो की तलाश जारी है।

भोपाल, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। भोपाल में तीन बच्चे मनरेगा तालाब में डूब गए। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो की तलाश जारी है।

घटना बैरसिया तहसील के ललरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे तीनों बच्चे ललरिया के रहने वाले है। वह सोमवार (29 जुलाई 2024) शाम को अपने घर से निकले थे। लेकिन, देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

इस दौरान परिवार वालों को बच्चों के कपड़े तालाब के पास पड़े हुए दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्चों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हालांकि, देर रात एक बच्चे के शव को तालाब से बरामद कर लिया गया। बाकी दो बच्चों का मंगलवार सुबह पांच बजे तक कुछ पता नहीं चल पाया।

डूबने वाले बच्चों में 12 वर्षीय एहतेशाम, 13 वर्षीय राज अहिरवार और 12 वर्षीय सुनील अहिरवार शामिल है। इनमें से एसडीआरएफ टीम ने राज अहिरवार का शव बरामद किया।

फिलहाल मौके पर भोपाल के कलेक्टर समेत कई आला अधिकारी मौजूद है। बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2024 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story