राजनीति: उद्धव ठाकरे व शरद पवार पर आरोप न लगाने के कारण अनिल देशमुख को भेेजा था जेल नाना पटोले

उद्धव ठाकरे व शरद पवार पर आरोप न लगाने के कारण अनिल देशमुख को भेेजा था जेल  नाना पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अनिल देशमुख का जिक्र कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है।

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अनिल देशमुख का जिक्र कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा,"जब अनिल देशमुख जेल से बाहर आए तो उन्होंने साफ कहा कि उन पर दबाव था, उन्हें उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर आरोप लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए उन्हें जेल भेजा गया। यह जेल से आने के तुरंत बाद अनिल देशमुख का बयान है।"

उन्होंने कहा कि क्या डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव के समय में विपक्ष को डराना चाहते हैं, देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा कि उनके पास ऑडियो वीडियो है। मैं कहता हूं कि अगर उनके दावों में वास्तविकता है, तो सच्चाई सबके सामने रखें और अगर अनिल देशमुख गुनहगार हैं तो उन पर कार्रवाई करें, लेकिन वे विपक्ष को डराने का काम कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि सत्ता का गलत इस्तेमाल करके भाजपा ने विपक्ष को डराने का काम किया है। अब समय आ चुका है, जब जनता इनको जवाब देगी। महाराष्ट्र में जनता के जो प्रश्न हैं, वो बाढ़, बेरोजगारी व किसानोें की बर्बादी के हैं। सरकार इन मुद्दों पर बात करने की बजाय बेवजह की बातों को तूल दे रही है। जनहित के मुद्दे से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story