राष्ट्रीय: राज्य में तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार, कांग्रेस में बेटों को स्थापित करने की लड़ाई मोहनलाल बडोली
पलवल, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रविवार को पहली बार पलवल पहुंचे।
इस दौरान महाराणा प्रताप भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मोहनलाल बडोली ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है।
उन्होंने कहा कि साल 2014 में कार्यकर्ताओं के बदौलत केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनी और 2024 में भी हरियाणा में पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने, उसके लिए अभी से पार्टी के कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत शुरू कर दें।
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान करते है। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई गई हैं। जिनका अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति लाभ उठा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हुए हैं, चाहे वह सोनिया गांधी हों या फिर कोई और नेता। केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं के लिए सोचती है और उन्हें स्थापित करती है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, अब विधानसभा चुनाव के लिए समय बहुत कम बचा है। लोगों के बीच मे ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर भाजपा की नीति और योजनाओं के बारे में अवगत कराने का काम करें। प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यो से काफी खुश है और राज्य में तीसरी बात सरकार बनाने के लिए संकल्पित है।
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रभारी अरविंद यादव, पलवल विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर और भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2024 7:10 PM IST