राजनीति: झारखंड में रेलवे के विकास के लिए रिकॉर्ड 7,302 करोड़ का आवंटन अश्विनी वैष्णव

झारखंड में रेलवे के विकास के लिए रिकॉर्ड 7,302 करोड़ का आवंटन  अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि झारखंड में रेलवे संरचनाओं के विकास के लिए केंद्रीय बजट में रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राज्य को रेलवे सेवाओं और सुविधाओं में वृद्धि के लिए 7,302 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

रांची, 24 जुलाई (आईएएनएस)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि झारखंड में रेलवे संरचनाओं के विकास के लिए केंद्रीय बजट में रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राज्य को रेलवे सेवाओं और सुविधाओं में वृद्धि के लिए 7,302 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

रेल मंत्री ने बुधवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि झारखंड में केंद्र की सरकार रेलवे की योजनाओं पर 52,885 करोड़ का निवेश करेगी। राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। ऐसे कुछ प्रमुख स्टेशनों में टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम शामिल हैं।

बताया गया कि बजट में रांची-लोहरदगा टोरी लाइन को 113 किलोमीटर तक विस्तार करने की मंजूरी दी गई है। इसी तरह गोइलकेरा-मनोहरपुर थर्ड लाइन का 40 किलोमीटर, राजखरसावां-सिन्नी थर्ड लाइन एवं बंडामुंडा-रांची लाइन का विस्तार किया जाएगा। लाइन विस्तारीकरण की इन योजनाओं पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा मुरी-बरकाकाना 58 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के लिए 9 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2024 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story