राजनीति: पटना में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन का ऐलान
पटना, 24 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा घेराव की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद कांग्रेस भड़क उठी है। कांग्रेस ने लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
दरअसल, बिहार में कानून-व्यवस्था की खराब हालत, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक का आरोप लगाकर प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया था।
इसी कड़ी में बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करने निकले थे और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में श्रीनिवास बीवी को भी चोट आई।
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि लाठीचार्ज में दर्जनों कार्यकर्ताओं को चोट लगी है। बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि जनता के मुद्दों पर हम लगातार मुखर रहे हैं और अंतिम दम तक युवा कांग्रेस लड़ेगी। हमारे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और वे चोटिल हुए हैं। हम सबकी देखभाल कर रहे हैं। हम प्रदेश की जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके मुद्दे पर हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 25 जुलाई यानी गुरुवार को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन का निर्देश दिया गया है। निरंकुश एनडीए सरकार को चेतावनी के रूप में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। युवा कांग्रेस के विधानसभा घेराव में सरकार के इशारे पर अचानक लाठीचार्ज और वाटर कैनन के कारण सैंकड़ों कार्यकर्ता घायल हुए हैं, उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2024 9:07 PM IST