राष्ट्रीय: यह पीएम नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के लक्ष्य को साकार करने वाला बजट रमेश पोखरियाल निशंक
23 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की प्रशंसा की, और उनका आभार व धन्यवाद दिया।
2024 - 25 के बजट पर उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग को राहत देने वाला है। इसमें हर आयु वर्ग और क्षेत्र का पूरा ध्यान रखा गया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के लक्ष्य को साकार करने वाला एवं ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाला एक सशक्त बजट है।
यह बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो 2047 तक पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही यह बजट युवाओं, अन्नदाता किसानों, मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ ही सभी वर्गों के हितों की पूर्ति करने के साथ, अर्थव्यवस्था को बल देने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
निशंक ने कहा कि, इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 6:21 PM IST