राजनीति: कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने पर 'सुप्रीम' रोक, सपा-कांग्रेस ने कोर्ट का किया धन्यवाद
लखनऊ, 22 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों व ढाबों के बाहर नेम प्लेट लगाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने फैसले के लिए सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय ही अब एक ऐसा स्थान बचा है, जहां लोगों को न्याय मिल पा रहा है। सरकार लगातार अन्याय करती जा रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार ने जो आदेश दिया था, उसका कोई औचित्य था क्या? सिर्फ नफरत फैला लो, सिर्फ अपनी सरकार बनाने का जुगाड़ लगा लो, इसके अलावा इस फैसले का कोई औचित्य ही नहीं था। ये लोग नफरत के बुनियाद पर सरकार चलाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अब देश के अवाम ने अमन चैन से रहने और नफरत को खत्म करने का मन बना लिया है। न्यायालय ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। ये सरकार सिर्फ नफरत फैलाने वाले फैसले ले रही है। उन फैसलों से अब कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि जनता जागरूक हो चुकी है। जनता अमन-चैन के साथ रहना चाहती है और नफरत को खत्म करना चाहती है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विषाक्त आदेश, विषाक्त सोच और समाज के सौहार्द को बिगाड़ने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। इसके लिए हम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं। अब भाजपा को समझ में आ गया होगा कि लोकसभा चुनाव में उनकी हार कैसे हुई है।
जयंत चौधरी की ओर से भी सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताने पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इतनी ही सौहार्द की चिंता है, तो एनडीए को छोड़ दीजिए, आइए हमारे साथ और लड़िए। आप सत्ता का भी लाभ लेंगे और बयानबीर भी बने रहेंगे, तो यह संभव नहीं है। जो लोग सौहार्द के पक्ष में हैं, उन्हें भाजपा का साथ छोड़कर हमारे पास आना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 9:53 PM IST