अंतरराष्ट्रीय: नेतन्याहू को आतंकवादी कहने का मकसद मुसलमानों को एकजुट करना है रक्षा विशेषज्ञ शरदेंदु

नेतन्याहू को आतंकवादी कहने का मकसद मुसलमानों को एकजुट करना है  रक्षा विशेषज्ञ शरदेंदु
पाकिस्तान की सरकार ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आतंकवादी करार दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि नेतन्याहू एक आतंकवादी हैं। रक्षा विशेषज्ञ शरदेंदु ने कहा, ''पाकिस्तान के इस बयान का मकसद दुनियाभर के मुसलमानों को एकजुट करना है।''

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की सरकार ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आतंकवादी करार दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि नेतन्याहू एक आतंकवादी हैं। रक्षा विशेषज्ञ शरदेंदु ने कहा, ''पाकिस्तान के इस बयान का मकसद दुनियाभर के मुसलमानों को एकजुट करना है।''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने बेंजामिन नेतन्याहू के विरोध में इजरायली सामान का बहिष्कार कर दिया है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से ऐसा बयान तब दिया गया है, जब इजरायल ने हौथी पर हमला किया है और उनके आतंकी संगठन को एक धक्का पहुंचाया है। इजरायल ने यमन पर एयर स्ट्राइक करके उनके ऑयल डिपो को नष्ट कर दिया है। हमास, हिजबुल्लाह और हौथी तीन फ्रंट पर इजरायल का ऑपरेशन चल रहा है। ऐसे समय पर पाकिस्तान के इस बयान का मकसद दुनियाभर के मुसलमानों को एकजुट करना और इजरायल को पूरी तरह से अलग-थलग करना है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वहां की राजनीति में भी अस्थिरता है। सेना की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में इजरायल को आतंकवादी देश बताना सही नहीं है। एक देश दूसरे देश के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। यह एक निंदनीय बयान है।

उन्होंने बताया कि इजरायल को अपनी सुरक्षा की चिंता है। अगर वो अपनी आत्मरक्षा में हमास, हिजबुल्लाह और हौथी पर हमला करता है तो यह उसका जायज कदम होता। तब यह समझा जाता कि वो अपने देश की हिफाजत करने के लिए ऐसा कर रहा है, लेकिन उसने गाजा पट्टी में जो बर्बादी की है, इससे उसके ऊपर सवाल उठ सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि हिजबुल्लाह ने हमास का समर्थन किया है। हौथी भी लगातार लाल सागर में हमले कर रहा है। 1948 में यहूदियों को जो राज मिला था, उसकी रक्षा के लिए इजरायल युद्ध कर रहा है। इसका हल तब निकलेगा जब इजरायल, हमास या फिलिस्तीन 'टू नेशन थ्योरी' को मानेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story