क्रिकेट: इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
नॉटिंघम, 18 जुलाई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड का दबदबा कायम है। इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है, जो कि टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सुबह के सत्र में बेन डकेट की शानदार अर्धशतकीय पारी ने टीम को तेज शुरुआत दी। वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर में विकेट चटकाया, लेकिन इंग्लैंड ने तेजी से पलटवार करते हुए लंच ब्रेक तक 134/2 रन बना लिए।
इंग्लैंड ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और जैक क्रॉली के शून्य पर आउट होने के बाद ओली पोप और बेन डकेट की जोड़ी ने कुछ आक्रामक शॉट खेले। इन दोनों की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने महज 4.2 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ाते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने पिछला रिकॉर्ड तब बनाया था जब 1994 में उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रेड-बॉल गेम में 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला वेस्टइंडीज का था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि क्रॉली शून्य पर आउट हो गए, लेकिन पोप और डकेट ने मोर्चा संभाला और एक ठोस साझेदारी बनाई। डकेट ने सिर्फ 59 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली।
लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। ओली पोप (47 रन) और जो रूट (13 रन) बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और उनका लक्ष्य दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज जीतना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 6:49 PM IST