राष्ट्रीय: 'नॉलेज विद संस्कार', 'नॉलेज विद वैल्यू' से व्यक्तित्व बनता है नितिन गडकरी

नॉलेज विद संस्कार, नॉलेज विद वैल्यू से व्यक्तित्व बनता है  नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को एक स्कूल के भूमि पूजन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शिक्षा पद्धति पर अपने विचार रखे।

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को एक स्कूल के भूमि पूजन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शिक्षा पद्धति पर अपने विचार रखे।

गडकरी ने कहा कि हमारे देश में आज शिक्षा की स्थिति ऐसी है कि जहां स्कूल की बिल्डिंग है, वहां टीचर नहीं हैं, जहां टीचर है वहां बिल्डिंग नहीं है, जहां दोनों हैं, वहां पर विद्यार्थी नहीं हैं, और जहां पर तीनों है वहां पर पढ़ाई नहीं है।

छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दसवीं, बारहवीं, एमए पास करना और इंजीनियर-डॉक्टर बनना ही शिक्षा का अंत नहीं है। यहां शिक्षा खत्म नहीं होती, सबसे बड़ी परीक्षा जीवन की परीक्षा है। एक अच्छे इंसान के रूप में आप जीवन की परीक्षा उत्तीर्ण होंगे तो यही शिक्षा का असली अर्थ है। 'नॉलेज विद संस्कार', 'नॉलेज विद वैल्यू' से व्यक्तित्व बनता है।

उन्होंने आगे कहा कि वह अपने जीवन में जॉर्ज फर्नांडिस को बहुत मानते हैं। वह एक बेहद संघर्षशील और ईमानदार व्यक्ति थे। कभी उनके पास पुलिस नहीं रहती थी। वह हमेशा साधारण कपड़े पहना करते थे। वह मुंबई में टैक्सी यूनियन के नेता थे। उनके सादे-सरल व्यवहार से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह पिछले 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई हार पहनाता नहीं, और न ही वह किसी को हार डालते हैं। मुझे अपना स्वागत सत्कार अच्छा नहीं लगता है।

उन्होंने कहा, "मैं अपने कटआउट नहीं लगाता हूं। इसके ऊपर पैसा खर्च नहीं करता हूं। मैं जाति, पंथ, धर्म नहीं मानता हूं। जो भी व्यक्ति मेरे पास सही काम लेकर आता है, मैं उसे बिना भेदभाव के करता हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2024 4:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story