अपराध: मुंबई पुलिस की कार्रवाई, शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की कार्रवाई, शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शेयर मार्केट के नाम पर 170 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शेयर मार्केट के नाम पर 170 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, आरोपी लोगों को इन्वेस्टमेंट के नाम पर 84 प्रतिशत रिटर्न देने के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा था। मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। मुंबई पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के घर से 1.9 किलो गोल्ड और 25 लाख रुपया बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 400 से 500 लोगों के साथ फ्रॉड करने को स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 1.70 करोड़ रुपये की ठगी की है।

मुंबई प्रॉपर्टी सेल मामले में जांच कर रही है। आरोपी फर्जी ट्रेडिंग सेबी कंपनी के नाम पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2024 2:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story