राजनीति: पीएम मोदी के स्वागत के लिए रूस में की जा रही जोरदार तैयारी
नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रूस में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आठ जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर रूस की राजधानी मास्को पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए मास्को में पहले से ही तैयारी की जा रही है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिए वहां रिहर्सल जारी है। पीएम मोदी के स्वागत में नृत्य व गीत प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है। और भी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने को उत्सुक हैं।
पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आमंत्रण पर मास्को जा रहे हैं। पुतिन अपने दोस्त पीएम मोदी से मिलने को बेेेताब हैं। इस दौरान पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। कोरोना के कारण यह शिखर सम्मेलन तीन साल बाद हो रहा है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बातचीत होगी। दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी चर्चा करेंगे। वे सैन्य, तकनीक आदि विषयों पर सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे। पीएम मोदी मास्को में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
गाैैैैैरतलब है कि पीएम मोदी कोरोना के बाद पहली बार रूस जा रहे हैं। इसके पहले उन्होंने 2019 में उन्होंने रूस की यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हो सकती है। भारत दोनों देशों से बार-बार शांति की अपील कर चुका है। उनसे अपने विवादित मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत के रास्ता अपनाने का आग्रह भी भारत की ओर से कई बार किया जा चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2024 12:21 AM IST