आपदा: मुंबई में डैम के पास केकड़े पकड़ने गए पांच बच्चे पहाड़ी पर फंसे, एनडीआरएफ ने देर रात रेस्क्यू किया

मुंबई में डैम के पास केकड़े पकड़ने गए पांच बच्चे पहाड़ी पर फंसे, एनडीआरएफ ने देर रात रेस्क्यू किया
ठाणे में मुंब्रा खादी मशीन डैम के पास पहाड़ी पर झरने के बीच केकड़े पकड़ने गए पांच बच्चे शुक्रवार शाम को फंस गए। सुचना पाकर एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। ठाणे में मुंब्रा खादी मशीन डैम के पास पहाड़ी पर झरने के बीच केकड़े पकड़ने गए पांच बच्चे शुक्रवार शाम को फंस गए। सुचना पाकर एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

टीम को बारिश के कारण बच्चों को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आई। पहाड़ी पर यह बच्चे सात से आठ घंटे तक फंसे रहे। कुछ घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम ह्यूमन चैन बनाकर बच्चों तक पहुंची और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया। बच्चों की उम्र 8 साल 10 साल है। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह बच्चे मुंब्रा के आजाद नगर इलाके के रहने वाले हैं।

फायर ऑफिसर गणेश केदारे ने बताया कि हमें शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे फोन आया कि कुछ बच्चे पहाड़ी पर फंस गए हैं। इसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सभी पांच बच्चों को बचा लिया गया है और वे सुरक्षित हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2024 4:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story