राजनीति: क्या बीआरएस विधायकों को तोड़ना संविधान और लोकतंत्र की हत्या नहीं भाजपा
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधान परिषद के छह सदस्यों के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है।
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने तेलंगाना के राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि हमेशा से कांग्रेस का दोहरा मापदंड रहा है। अगर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कुछ होता है तो लोकतंत्र की हत्या है, संविधान की हत्या है। अगर कांग्रेस पार्टी कुछ करे तो उसके ऊपर सत्यमेव जयते है। सियासत में दोहरा मापदंड नहीं चल सकता।
उन्होंने कहा कि भाजपा पर आक्षेप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को बताना पड़ेगा कि यह क्या है? बीआरएस के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लेना, क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है? ऐसे कृत्य के लिए देश और तेलंगाना की जनता कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी।
बीआरएस विधायक तोड़ने के सवाल पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर कोई स्वेच्छा से कांग्रेस में शामिल हो रहा है तो इसमें पार्टी का क्या कसूर। वहां ना नेता, ना नियति, ना नेतृत्व, ना व्यक्तित्व बचा, ना निष्ठा, ना पार्टी, ना रास्ता बचा। उनको अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है, क्यों उनके नेता उनकी पार्टी को छोड़ कर जा रहे हैं। कमी वहां है, हमारे यहां नहीं।
वहीं राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीआरएस के दिग्गज नेता के. केशव राव ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में केशव राव पार्टी में शामिल हुए।
शामिल होने वाले एमएलसी में दांडे विट्टल, भानु प्रसाद, बी. दयानंद, प्रभाकर राव, एग्गे मल्लेशम और बसवराजू सरैया हैं। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2024 6:10 PM IST