राजनीति: राहुल गांधी की भाषा शैली पर बिफरे उत्तराखंड के वित्त मंत्री, बोले- नेता प्रतिपक्ष ने गरिमा को किया तार-तार

राहुल गांधी की भाषा शैली पर बिफरे उत्तराखंड के वित्त मंत्री, बोले- नेता प्रतिपक्ष ने गरिमा को किया तार-तार
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए।

देहरादून, 2 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, "राहुल जो कर रहे हैं, वो सही नहीं है। आप राजनीतिक स्वार्थ के कारण हिंदू समाज को हिंसक बता रहे हैं, जो कदापि उचित नहीं है।"

उत्तराखंड के वित्त मंत्री आगे बोले, "हिंदू समाज को बदनाम कर रहे हैं। जो आचरण इन्होंने रखा है, जिस प्रकार से ठाना है, न वो बुद्धिमतापूर्ण है, न परिपक्वतापूर्ण है, न पीठ की गरिमा रखी है। पीएम मोदी पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हैं। जो तीसरी बार पीएम बने हैं। जवाहरलाल नेहरू से बराबरी हो रही है, उसके लिए आपको बधाई देनी चाहिए, लेकिन आपको स्वीकार्य नहीं है। सिर्फ एक चीज आती है कि सत्ता में रहना है। बाहर रहेंगे तो बौखलाएंगे।"

मंत्री ने आगे लोकसभा स्पीकर को लेकर की गई टिप्पणी पर भी राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा, "लोकसभा अध्यक्ष अगर पीएम को झुककर नमस्कार करते हैं तो आप टिप्पणी करते हैं। आप कहते हैं कि मुझसे सीधे आकर नमस्कार किया। ये कौन से तथ्य हैं। आप फेल रहे हैं। सत्ता से बाहर रहेंगे तो ऐसे बौखलाएंगे।"

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, "राहुल गांधी ने लोकसभा में जिस प्रकार का व्यवहार किया, उससे उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को तार-तार किया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद राहुल गांधी की भाषा शैली गैर-जिम्मेदाराना रही है।"

प्रेमचंद अग्रवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने राहुल गांधी पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक संवैधानिक पद पर रहते हुए भगवान के चित्रों का, हिंदुओं का और सदन की गरिमा का अपमान किया है।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 1 जुलाई को लोकसभा में हिंदू, बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे। राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा; नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं सकते। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा था कि इस संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए। पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2024 10:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story