राजनीति: संसद में उठाएंगे नीट का मुद्दा सीपीआई सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य 

संसद में उठाएंगे नीट का मुद्दा  सीपीआई सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य 
नीट पेपर लीक मामले को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। सीबीआई और ईओयू की टीम केस की जांच कर रही है। अब नीट मामले को संसद में उठाने की बात कही जा रही है।

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। नीट पेपर लीक मामले को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। सीबीआई और ईओयू की टीम केस की जांच कर रही है। अब नीट मामले को संसद में उठाने की बात कही जा रही है।

सीपीआई सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि नीट केस को हम संसद में उठाएंगे। यह मामला इस समय देश में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। पेपर में गड़बड़ी होने से छात्रों के जीवन में हलचल मचा है। हम शुक्रवार को सदन में मांग करेंगे कि पहले नीट पर चर्चा हो, उसके बाद मोशन ऑफ थैंक्स पर चर्चा करें। इसे लेकर हम संसद के दोनों सदन में नोटिस देंगे।

नए संसद भवन में लगे सेंगोल पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। सीपीआई सांसद ने कहा कि हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है, जो हमें क्रांति के बाद मिला है। देश के संविधान को छोड़कर आप सेंगोल लाए हैं। यह तो राजतंत्र का काम है। सपा सांसद आरके. चौधरी ने सेंगोल को हटाने की जो मांग उठाई है, वो बिल्कुल सही है। हम सभी उनकी मांग से सहमत हैं।

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी का जिक्र ठीक है, यह ब्लैक स्पॉट है। लेकिन, अब यह 50 साल पुरानी घटना हो गई है, जिसे भारत की राजनीति में, भारत के लोकतंत्र में, पीछे छोड़ दिया गया है। आप उसी के आधार पर चर्चा कर रहे हो। आज तो अघोषित इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है। आप देश में बिना वजह किसी पत्रकार और बुद्धिजीवी को गिरफ्तार कर लेते हो। हमारा देश ग्लोबल इंडेक्स, फ्रीडम इंडेक्स और हंगर इंडेक्स में धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। जनता जब सरकार से ये सवाल पूछेगी तो वो इमरजेंसी की बात उठाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jun 2024 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story