राजनीति: आप नेता सत्याग्रह के नाम पर ले रही थे एसी की हवा, जनता नहीं करेगी माफ भाजपा

आप नेता सत्याग्रह के नाम पर ले रही थे एसी की हवा, जनता नहीं करेगी माफ  भाजपा
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। आतिशी 21 जून से भूख हड़ताल पर थी, लेकिन रात में उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आतिशी के भूख हड़ताल खत्म करने को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। आतिशी 21 जून से भूख हड़ताल पर थी, लेकिन रात में उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आतिशी के भूख हड़ताल खत्म करने को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आखिर आप का धरना क्यों समाप्त हो गया? आप भूख हड़ताल पर बैठे थे, क्या पानी दिल्ली के लोगों को मिलने लगा। पानी देना दिल्ली सरकार का काम है। जल बोर्ड का बजट दिल्ली सरकार के पास है। पाइप ठीक नहीं किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने एक पत्र लिखा है। आप एक श्वेत पत्र जारी करें। आपने कितनी पाइप लाइन को ठीक करने की कोशिश की। दस सालों में कभी ठीक नहीं किया गया। आपने कब यमुना जी की ड्रेसिंग कराई। जहां से हरियाणा से पानी आता है और पानी का भंडार रहता है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इनको परमानेंट जमीन पर बैठा देगी। दिल्ली की जनता को पता है कि ये लोग एक सत्याग्रह के नाम पर एसी की हवा ले रहे हैं। उनकी चालाकी को दिल्ली की जनता समझ चुकी है। यह हम नहीं वहां मौजूद लोग कह रहे हैं।

दिल्ली के लोग भीषण गर्मी में पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं। आतिशी ने हरियाणा सरकार से पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग करते हुए अपनी भूख हड़ताल शुरू की थी जो अब समाप्त हो गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jun 2024 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story