स्वास्थ्य/चिकित्सा: बिहार में भीषण गर्मी और उमस के बाद भी काबू में रहा इन्सेफेलाइटिस

बिहार में भीषण गर्मी और उमस के बाद भी काबू में रहा इन्सेफेलाइटिस
बिहार में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और घटते-बढ़ते उमस के बावजूद एईएस यानी एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम काबू में रहा। इस साल भी हालांकि अस्पतालों में एईएस के मरीज पहुंचे, लेकिन सभी ठीक होकर वापस लौट गए। इस साल के आंकड़ों में अभी तक किसी की मौत दर्ज नहीं है।

मुजफ्फरपुर, 24 जून (आईएएनएस)। बिहार में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और घटते-बढ़ते उमस के बावजूद एईएस यानी एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम काबू में रहा। इस साल भी हालांकि अस्पतालों में एईएस के मरीज पहुंचे, लेकिन सभी ठीक होकर वापस लौट गए। इस साल के आंकड़ों में अभी तक किसी की मौत दर्ज नहीं है।

उत्तर बिहार के बच्चों के लिए यह बीमारी पिछले कई सालों से जानलेवा साबित हो रही थी। उमस भरी गर्मी के साथ ही यह बीमारी शुरू हो जाती थी और कई बच्चों की मौत का कारण बनती थी।

जिला प्रशासन इसके लिए जागरूकता को बड़ा कारण मानता है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन मानते हैं कि इस साल भी कई बच्चों को एईएस हुई, लेकिन सबका समय पर उचित इलाज हुआ। किसी की जान नहीं गई। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की सतर्कता और चिकित्सा महकमे की सजगता का यह परिणाम है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल एईएस के कुल 38 मरीज सामने आए। इनमें से मुजफ्फरपुर जिले के 23, पूर्वी चंपारण के छह, सीतामढ़ी के चार, शिवहर के तीन और वैशाली तथा गोपालगंज के एक-एक मरीज शामिल थे। ये सभी मरीज श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( एसकेएमसीएच) में भर्ती हुए और इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस लौट गए।

एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि इस वर्ष मात्र तीन-चार दिन ही अधिक उमस का असर रहा। आर्द्रता का प्रतिशत 48 से 72 घंटे तक लगातार 80 फीसद से अधिक बने रहने पर ही बच्चे एईएस का शिकार होते रहे हैं। इससे उनकी माइट्रोकांड्रिया को क्षति होती थी और उनकी मौत हो जाती थी।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019 में 431 बच्चों को एईएस ने अपनी चपेट में ले लिया था। इनमें 111 मासूमों की जान चली गई। वर्ष 2020 में 43 बच्चे एईएस से पीड़ित हुए जिसमें सात की मौत हो गई। वर्ष 2021 में 39 बीमार बच्चों में से सात की मौत हो गई। 2022 और 2023 में भी एक-एक बच्चे की मौत हुई।

इस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुजफ्फरपुर के सभी 385 पंचायतों को जिला स्तरीय अधिकारियों ने गोद ली। इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए गये। आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम और जीविका सहित कई स्वयंसेवी संस्थान लोगों को जागरूक करने में जुटे। जिला प्रशासन का भी मानना है कि जागरूकता अभियान प्रभावी रहा और लोग खुद बीमारी से बचने का उपाय करते दिखे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jun 2024 5:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story