राजनीति: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात
भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नई दिल्ली में हैं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी साझा की।
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी। बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और प्रदेश में नक्सलवाद के नेटवर्क को खत्म करने में पुलिस को मिली सफलता का विवरण भी दिया था।
दरअसल, मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। इस जीत के बाद सरकार के लिए अब यह अहम हो जाता है कि वह चुनाव में जनता से किए गए अपने उन वादे को पूरा करे, जिसके चलते जनता ने उन्हें प्रचंड जीत दी है।
जानकारों की मानें तो सीएम मोहन यादव के दिल्ली दौरे के दौरान जनता से किए गए तमाम वादे को पूरा करने का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। इसी के चलते सीएम दिल्ली में तमाम विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jun 2024 3:00 PM IST