राजनीति: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा दुर्घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री, घायलों का भी जाना हाल

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा  दुर्घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री, घायलों का भी जाना हाल
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

रेल मंत्री दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही अपने काफिले के साथ रूक गए थे। इसके बाद पैदल ही दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने आगे एक बाइक सवार के साथ बैठकर दुर्घटनास्थल तक का सफर पूरा किया।

रेलवे के अधिकारियों के साथ रेल मंत्री ने मौके पर दुर्घटना की जानकारी ली। इसके अलावा दुर्घटना के घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे।

बता दें कि एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। यह हादसा सोमवार सुबह लगभग नौ बजे हुआ।

टक्कर की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेलवे ने पैसेंजर्स को आगे के लिए रवाना कर दिया था। रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए राहत सामग्री और खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया।

जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस दैनिक ट्रेन है, जो पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग 'चिकन नेक कॉरिडोर' में आता है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। इस लाइन पर दुर्घटना से कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर सोमवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था, "एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jun 2024 11:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story