मानवीय रुचि: माफिया मुक्त खनन सरकार की प्राथमिकता, भ्रष्ट तरीके से कमाई गई संपत्ति होगी जब्त विजय सिन्हा
पटना, 15 जून (आईएएनएस)। बिहार के लखीसराय में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और खनन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर लखीसराय प्रशासन ने देर रात अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया।
पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इस दौरान दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया।
खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अवैध खनन को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में अवैध खनन पर रोक लगाये जाना चाहिए। इसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि माफिया मुक्त खनन करने का हमने अभियान शुरू किया है। खनन माफियाओं को संरक्षण देने वालों पर निगाह है। जो अपराधी को बचाएगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्ट तरीके से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने का काम करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jun 2024 8:20 PM IST