अपराध: शिव खोड़ी मंदिर से लौट रही बस पर आतंकी हमला, पूर्व डीजीपी बोले- मजबूत सरकार बनने से घबराया पाकिस्तान

शिव खोड़ी मंदिर से लौट रही बस पर आतंकी हमला, पूर्व डीजीपी बोले- मजबूत सरकार बनने से घबराया पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 9 लोगों की मौत की खबर है और 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी।

जम्मू, 9 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 9 लोगों की मौत की खबर है और 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी।

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने बयान दिया है। पूर्व डीजीपी ने कहा कि आज एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। यात्रियों की एक बस शिवखोड़ी से कटरा की ओर जा रही थी उस पर हमला हुआ है। इस फायरिंग की घटना में ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई।

इस घटना में नौ यात्रियों की शहादत हुई है और 33 घायल हुए हैं। नई दिल्ली में आज नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह पाकिस्तान से किसी को नहीं बुलाया गया। हमारे विपक्ष के कुछ नेता कहते हैं कि पाकिस्तान से बीतचीत की जानी चाहिए और उनको बुलाना चाहिए था।

मैं समझता हूं पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उनको घबराहट है कि दोबारा एक बार फिर मजबूत सरकार भारत में बन रही है। पाकिस्तान को घबराहट है और इस तरह की घटना हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jun 2024 11:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story