राजनीति: कंगना को थप्पड़ मारने वाली सुरक्षाकर्मी पर परमपाल कौर ने कहा, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था
बठिंडा, 8 जून (आईएएनएस)। बीजेपी नेता परमपाल कौर ने मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सुरक्षाकर्मी की आलोचना की है।
बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार रही परमपाल कौर ने कहा, “उस सुरक्षाकर्मी को कंगना के साथ ऐसा सलूक नहीं करना चाहिए था। उसे इस तरह से थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था। फिलहाल, यह जांच का विषय है कि आखिर उसने कंगना के साथ ऐसा क्यों किया?“
बता दें कि बीते दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने अचानक से थप्पड़ मार दिया था।
इसके बाद कंगना ने बयान जारी कर कहा था, “मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं, लेकिन जिस तरह से पंजाब में उग्रवाद बढ़ रहा है, वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। अगर समय रहते इस पर अंकुश लगाने की दिशा में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति गंभीर कर सकती है।“
उधर, कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने कहा था, “किसान आंदोलन का विरोध करने की वजह से मैंने कंगना को थप्पड़ मारा। कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान सरकार का पक्ष लिया था और आंदोलनकारी किसानों की आलोचना की थी, जिसे देखते हुए मैंने कंगना को थप्पड़ मारा था।“
इससे पहले सीकर से नवनिर्वाचित सांसद अमराराम ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी का पक्ष लिया था।
उन्होंने कहा था, “मैं कंगना को थप्पड़ मारने वाली सुरक्षाकर्मी का धन्यवाद करना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने किसानों का अपमान करने वाली को थप्पड़ मारा है। वो एक जांबाज महिला है, जो तारीफ और प्रशंसा के पात्र है।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jun 2024 5:28 PM IST