लोकसभा चुनाव 2024: देश को लूटने वालों के अरमानों पर फिरा पानी आचार्य प्रमोद कृष्णम
गाजियाबाद, 7 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के संसद भवन में एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद तमाम नेताओं की तरफ से बधाईयों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आज एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री ने भारत को गौरवान्वित किया है। 140 करोड़ लोगों का सीना चौड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने स्वार्थी लोगों का जमघट इंडिया गठबंधन की हवा निकाल दी। जो लोग देश को लूटने की तैयारी कर रहे थे, उनके अरमानों पर पानी फिर गया। अब उनके यहां एक गीत गाया जाएगा, "साथिया आज हमें नींद नहीं आयेगी, सुना है अरमानों पर पानी फिर गया"। सहयोगी दलों के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी के लिए जिस भाव को व्यक्त किया है, यही वास्तविक लोकतंत्र है। आज एक बात और साबित हो गई कि ईवीएम जिंदा है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाना ऐतिहासिक पल है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बहुमत और सर्वमत की बात कही है। पीएम मोदी की ओर से कहा गया सर्वमत शब्द भारत के भविष्य का दर्शन करा रहा है। भारत को दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बनते हुए देखने के लिए हम सब लालायित हैं। मुझे लगता है कि देश की अब जो भविष्य की राजनीति है, वह राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव की है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आज के अपने संबोधन में स्पष्ट कर दिया है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की ये ऐतिहासिक जीत है। उनकी अगुवाई में देश में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर पीएम मोदी और घटक दलों के नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देता हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2024 7:21 PM IST