लोकसभा चुनाव 2024: चुनावी रुझान भाजपा के लिए प्रभु राम का श्राप, जनादेश ने भाजपा को किया समाप्त आराधना मिश्रा

चुनावी रुझान भाजपा के लिए प्रभु राम का श्राप, जनादेश ने भाजपा को किया समाप्त  आराधना मिश्रा
लोकसभा चुनाव के लिए काउंटिंग में शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडिया गठबंधन को भी अच्छी खासी लीड मिली है। इस बीच तमाम सियासी दलों के नेताओं की ओर से बयानों का दौर जारी है।

लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए काउंटिंग में शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडिया गठबंधन को भी अच्छी खासी लीड मिली है। इस बीच तमाम सियासी दलों के नेताओं की ओर से बयानों का दौर जारी है।

रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र की विधायक और यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो नतीजे सामने आ रहे हैं, वो उत्साहजनक के साथ-साथ निर्णायक भी हैं। जनादेश का सम्मान होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि खासकर उत्तर प्रदेश की जनता का आभार, जिसने राजनीतिक तौर पर बड़ा फैसला लिया है। जनता ने तय कर लिया है कि जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होने दिया जाएगा। रोजगार के मुद्दे पर भाजपा की मोदी सरकार नाकाम साबित हुई। इस सरकार ने जनता के विश्वास को छला था। आज यूपी की जनता के जनादेश ने भाजपा को समाप्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा प्रोपेगेंडा के माध्यम से चुनाव जीता है। भाजपा के लिए ये प्रभु राम का श्राप है। भाजपा ने वोट की राजनीति के लिए प्रभु राम से समझौता कर लिया। उनके साथ ये निर्णय तो होना ही था। भगवान ने भी तय किया है कि कब तक मुझे बेचते रहोगे। ये प्रधानमंत्री मोदी की नैतिक हार है। अगर वो सरकार बनाते भी हैं तो अपने गठबंधन के सहयोगियों के सामने घुटने टेककर बनाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story