मनोरंजन: नतीजे आने से पहले कंगना रनौत ने खाई 'दही-चीनी', मां से लिया आशीर्वाद

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए आज का दिन बेहद अहम है। वह पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

मंडी, 4 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए आज का दिन बेहद अहम है। वह पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपनी मां से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं।

पहली तस्वीर में उनकी मां आशा रनौत उन्हें 'दही चीनी' खिलाती दिख रही हैं। बता दें कि मान्यता है कि कोई शुभ काम करने से पहले 'दही चीनी' खाना अच्छा माना जाता है।

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मां का आशीर्वाद।'

वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी मां प्यार से एक्ट्रेस का माथा चूमती नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में कंगना ने लिखा, "मां ईश्वर का रूप है।"

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, कंगना कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को पीछे छोड़ 49,480 वोटों से आगे चल रही हैं।

शनिवार को वोट डालने के बाद कंगना ने कहा था, "मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चार सीटें जीतेंगे।"

मंडी सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान हुआ। यहां 71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story