आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: उत्तराखंड ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे में 11 यात्री घायल
श्रीनगर (उत्तराखंड), 22 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के श्रीनगर में बुधवार सुबह को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर एक ट्रोला और सूमो गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हो गई। सूमो में सवार सभी 11 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बागवान क्षेत्र में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुई। सूमो गाड़ी (यूए 07एम5229) श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोला (पीबी 13 बीआर 4640) से उसकी टक्कर हो गई। सूमो में 11 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को कीर्तिनगर के श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूमो का आगे का हिस्सा अंदर धंस गया।
घायलों में चार यात्री अहमदाबाद गुजरात के, तीन दिल्ली के और एक-एक गाजियाबाद तथा मथुरा का है। वाहन चालक ऋषिकेश का रहने वाला है। एक यात्री कहां से है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
ट्रोला का जो चालक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद से ट्रोला चालक फरार है।
हर साल चारधाम यात्रा के समय यहां कई हादसे होते हैं। इस बार भी जब यात्रा शुरू हुई, उसी दिन हरियाणा के यात्रियों की गाड़ी पर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर आ गिरा था जिसमें सभी चारों यात्री घायल हो गए थे। इसके बाद गंगोत्री हाईवे पर 18 यात्रियों की ट्रेवल गाड़ी का ब्रेक फेल होने से आठ श्रद्धालुओं को चोट लगी थी। इसके बाद यमुनोत्री हाईवे पर हादसा हुआ था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 12:41 PM IST