अपराध: ईरान में अंग व्यापार के आरोप में केरल का युवक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
चेन्नई, 21 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु विशेष पुलिस ने मंगलवार को अंग व्यापार रैकेट की जांच शुरू की।
सभी पुलिस अधीक्षकों को यह जांच करने का निर्देश दिया गया है कि क्या राज्य से किसी व्यक्ति को ईरान भेजा गया था।
यह कोच्चि और अन्य स्थानों से ईरान की लगातार यात्रा के संबंध में केंद्रीय एजेंसियों से एक गुप्त सूचना के बाद कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से केरल निवासी साबित नसीर की गिरफ्तारी के बाद हुआ है।
साबित नसीर को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और अब वह न्यायिक हिरासत में है।
पूछताछ में उसने भारत के विभिन्न राज्यों से 20 लोगों को किडनी बेचने के लिए ईरान ले जाने की बात कबूल की है।
सतर्कता विभाग ने सभी जिलों के एसपी को किसी लापता व्यक्ति या हाल ही में ईरान जैसे देशों में गए लोगों का पता लगाने के लिए कहा है।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी तमिलनाडु इंटेलिजेंस की सहायता कर रही हैं और चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुचि और मदुरै सहित राज्य के चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से लोगों की आवाजाही पर इनपुट प्रदान कर रही हैं।
इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अपने हाथ में लेने की संभावना है।
गौरतलब है कि ईरान ने 1988 में किडनी के लिविंग नॉन-रिलेटेड डोनेशन (एलएनआरडी) को वैध कर दिया था। ऐसा करने वाला वह दुनिया का एकमात्र देश माना जाता है।
साबित ने स्वीकार किया है कि उसे प्रति किडनी 5 लाख रुपये मिलते थे और प्रत्येक दाता को 5 से 10 लाख रुपये के बीच भुगतान किया जाता था।
उसनेे यह भी माना है कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 9:28 PM IST