लोकसभा चुनाव 2024: संबित पात्रा के बयान पर हंगामे के बीच बीजेडी नेताओं के भगवान जगन्नाथ को लेकर की गई टिप्पणियां वायरल

संबित पात्रा के बयान पर हंगामे के बीच बीजेडी नेताओं के भगवान जगन्नाथ को लेकर की गई टिप्पणियां वायरल
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बताने वाले बयान को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बताने वाले बयान को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने संबित पात्रा के बयान की निंदा की और इसे भगवान जगन्नाथ के भक्तों और ओडिशा के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से भगवान को किसी भी राजनीतिक चर्चा से ऊपर रखने की अपील की।

एक तरफ जहां सीएम पटनायक संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताने वाले बयान को लेकर भाजपा और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, उन्हीं के पार्टी के नेता खुद भगवान जगन्नाथ का कई बार अपमान कर चुके हैं।

बीजेडी नेता कई मौकों पर भगवान जगन्नाथ की तुलना मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कर चुके हैं। कई बार सीएम को ओडिशा के लिए भगवान जगन्नाथ तक बता चुके हैं।

इस साल फरवरी में उड़िया एक्टर और बीजेडी विधायक दैतारी पांडा ने सीएम नवीन पटनायक की तुलना भगवान जगन्नाथ से कर डाली थी। जिसके कारण उनका चौतरफा विरोध भी हुआ था। इसके अलावा बीजेडी के राज्यसभा सांसद अमर पटनायक ने नवीन पटनायक को ओडिशा का भगवान जगन्नाथ बताया था।

साल 2022 में ओडिशा के उद्योग मंत्री पीके. देब ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तुलना भगवान जगन्नाथ से करके विवाद खड़ा कर दिया था। प्रताप देब ने बीजू जनता दल की एक बैठक के दौरान कहा था कि ओडिशा अब नवीन पटनायक के नाम से जाना जाता है, पहले यह भगवान जगन्नाथ के लिए जाना जाता था। उनके इस बयान को लेकर जमकर फजीहत भी हुई थी।

बता दें कि सोशल मीडिया पर संबित पात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री मोदी के भक्त बता रहे हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने पर संबित पात्रा ने सफाई दी कि उनकी जुबान फिसल गई थी और वह पीएम मोदी को भगवान जगन्नाथ का भक्त कहना चाह रहे थे।

संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है।मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा।"

--आईएएनएस

एसके/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2024 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story