लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली के द्वारका से सटे कंसेंट वन मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने चलाया 'फिर एक बार मोदी सरकार' कैंपेन

दिल्ली के द्वारका से सटे कंसेंट वन मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने चलाया फिर एक बार मोदी सरकार कैंपेन
दिल्ली के द्वारका से सटे दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर स्थित कंसेंट वन मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने 'फिर एक बार मोदी सरकार' कैंपेन चलाया।

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका से सटे दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर स्थित कंसेंट वन मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने 'फिर एक बार मोदी सरकार' कैंपेन चलाया।

सभी युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल के आने को लेकर आशान्वित नजर आए। इसके साथ ही सभी ने 'फिर एक बार मोदी सरकार' के पोस्टर, बैनर पकड़ रखे थे। इसके साथ ही सभी ने जो टी-शर्ट पहन रखी थी, उस पर भी लिखा था, 'फिर एक बार मोदी सरकार।'

यहां युवाओं की इस टोली के साथ दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी नजर आए। यहां उपस्थित सभी युवा 'फिर एक बार मोदी सरकार' के पोस्टर-बैनर हाथ में थामे 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे।

सभी युवा 'फिर एक बार मोदी सरकार', 'अबकी बार 400 पार', 'भारत माता की जय', 'मोदी-मोदी' और 'जय श्री राम' के नारे भी लगा रहे थे। यहां उपस्थित लोग 'अयोध्या तो अभी झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है' के नारे भी लगा रहे थे। यहां युवाओं की भीड़ यह भी नारे लगा रही थी कि 'यूनिफॉर्म सिविल कोड की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी।'

इस कैंपेन को लेकर आईएएनएस से भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि यह कैंपेन दिल्ली और एनसीआर के हर कोने में पिछले एक महीने में आयोजित की गई है और हम आगे भी इस कैंपेन को जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का जो सपना है, उसको हासिल करने के लिए उन्होंने जो 400 पार का नारा दिया है। उसके लिए युवा प्रयास कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जब बनेगी तो हम यूनिफॉर्म सिविल कोड भी पाएंगे। पीओके जो हमारे देश का हिस्सा है, उसे भी हम हासिल करेंगे और साथ ही काशी और मथुरा में भी अयोध्या की तरह भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।

यूपी गाजीपुर से आए सुधाकर पांडे ने कहा कि मोदी सरकार जो काम कर रही है, उससे खुश होकर हम उनके समर्थन में यह कैंपेन कर रहे हैं और इसमें हिस्सा लेने आए हैं। मैंने मोदी का परिवार वाला कैप पहन रखा है क्योंकि हम पीएम मोदी के परिवार हैं और हम उन्हें दिल से, जान से चाहते हैं।

सतबीर राठी ने इस कैंपेन को लेकर कहा कि जो भी लोग राष्ट्रहित की बात करते हैं, वह हमारे इस कैंपेन के साथ जुड़ते हैं इसलिए रोजाना हमारे इस कैंपेन के साथ नए-नए लोग बड़ी संख्या में जुड़ते हैं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे देश के जो प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने अपने घोषणापत्र में जो दावे किए थे, वह पिछले 10 साल में पूरे किए हैं।

गुरुग्राम से इस कैंपेन में जुड़ने आए जयवीर ने कहा कि पिछले 10 सालों में जो विकास हुआ है, उतना विकास पिछले 70 सालों में नहीं हुआ है। लोगों को खूब रोजगार मिल रहा है। ऐसे में सरकार के कामों से खुश होकर हम इस कैंपेन के साथ जुड़ने आए हैं।

पालम द्वारका से आए शेखर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है क्योंकि उन्होंने जितने सारे काम किए हैं, जनता सब देख रही है। ऐसे में मोदी जी का जनता पर और जनता का मोदी जी पर विश्वास है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story