लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा की कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां लेकर केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

भाजपा की कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां लेकर केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा
मारपीट और बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के बाद दिल्ली प्रदेश भाजपा का महिला मोर्चा उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आया है।

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। मारपीट और बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के बाद दिल्ली प्रदेश भाजपा का महिला मोर्चा उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आया है।

भाजपा की महिला नेताओं ने शुक्रवार को चूड़ियां लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने पहुंची भाजपा की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का विरोध जताते हुए केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला सांसद के ऊपर इस तरह का अत्याचार होता है और वह कार्रवाई नहीं कर सकते तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2024 4:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story