बॉलीवुड: आरजीवी की 'रण' में राजकुमार राव को मिला सिर्फ एक लाइन का रोल, एक्टर ने बताया पूरा किस्सा
मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। साल 2010 में 'लव सेक्स और धोखा' के साथ अपनी शुरुआत से पहले राजकुमार राव को फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'रण' में सिर्फ एक लाइन के साथ न्यूजरीडर के छोटे से रोल में देखा गया था।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि उन्हें वह रोल कैसे मिला।
राजकुमार ने आईएएनएस से कहा, "हां, मुझे एक लाइन मिली थी। रामू की फिल्म 'रण' में मेरी एक लाइन थी। हम सभी काम की तलाश में थे, और हमें पता चला कि राम गोपाल वर्मा यह फिल्म बना रहे हैं और वहां ऑडिशन चल रहे थे, लेकिन उस वक्त हमें पता नहीं था कि ऑडिशन होता क्या है।"
"तो, हम बस वहां गए और किसी ने मुझसे दो लाइन्स पढ़ने के लिए कहा, और मैंने पढ़ा। उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, 'आपका हो गया है'। मैं बहुत खुश हुआ, 'बहुत बढ़िया, मैं राम गोपाल वर्मा से मिलने जा रहा हूं..'। वह उन लोगोंं में थे जो (इंडस्ट्री से) बाहर के लोगों...अभिनेताओं को काम देते थे।''
राजकुमार ने कहा कि उन्हें लगा जैसे जिंदगी सेट हो गई। उन्होंने सोचा, ''मैं उनसे मिलने जा रहा हूं, वह मेरा सीन देखेंगे और शायद वह मुझे अपनी अगली फिल्म में लॉन्च कर लें।''
हालांकि जब वह सेट पर गये तो वैसा कुछ नहीं था जैसा उन्होंने सोचा था। एक्टर ने बताया, "जब मैं सेट पर गया, तो वह एक छोटा सा कमरा था जिसमें क्रोमा (स्क्रीन) जैसी चीज थी और रामू सर वहां नहीं थे।"
राजकुमार ने कहा, "फिर किसी ने बताया, 'इसको (स्क्रिप्ट को) आपको जान लगाके पढ़ना है' और फिर मैंने पूछा, 'खाना कहां है'।"
अमिताभ बच्चन, सुदीप, रितेश देशमुख, परेश रावल और गुल पनाग स्टारर 'रण' समाचार, मीडिया और राजनीतिक गठजोड़ के सनसनीखेज तरीकों की वास्तविकता को पर्दे पर उतारने की कोशिश करती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 1:29 PM IST