राजनीति: भाजपा ने रोहित वेमुला मामले में राहुल गांधी से की दलितों से माफी मांगने की मांग
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। भाजपा ने रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में तेलंगाना पुलिस द्वारा अदालत में दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
भाजपा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर दलितों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। भाजपा ने तेलंगाना में कांग्रेस की ही सरकार होने का हवाला देते हुए पूछा है कि तेलंगाना पुलिस ने अदालत में दायर क्लोजर रिपोर्ट में यह कहा है कि रोहित वेमुला दलित नहीं थे, तो क्या अब राहुल गांधी दलितों से माफी मांगेंगे?
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में राहुल गांधी के उस समय लोकसभा में दिए गए भाषण का एक छोटा वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है।
साथ ही अमित मालवीय ने कहा, "राहुल गांधी ने अपनी घृणित राजनीति के लिए रोहित वेमुला की मौत का राजनीतिकरण करने के उद्देश्य से सदन के पटल का इस्तेमाल किया। अब जब कांग्रेस सरकार के तहत तेलंगाना पुलिस ने एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की है, जिसमें कहा गया है कि वेमुला दलित समुदाय से नहीं थे और उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई तो क्या राहुल गांधी दलितों से माफी मांगेंगे?"
मालवीय ने कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस और तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष' दल अक्सर दलितों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें न्याय दिलाने में हमेशा विफल रहे हैं। यह एक और उदाहरण है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2024 9:43 AM IST