राजनीति: ‘बुलडोजर दिखा कर डराना चाहते हैं’, अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी पर निशाना

‘बुलडोजर दिखा कर डराना चाहते हैं’, अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी पर निशाना
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। मैनपुरी में सीएम योगी के रोड शो में दिखे बुलडोजर पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

मैनपुरी, 3 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। मैनपुरी में सीएम योगी के रोड शो में दिखे बुलडोजर पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

सपा प्रमुख ने कहा, “कुछ लोग बुलडोजर का सहारा लेकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इस बुलडोजर ने ना जाने कितने ही लोगों को तबाह किया है। इस बुलडोजर ने कई अमीरों और गरीबों के घरों को तबाह किया। इसी बुलडोजर की वजह से मजबूर होकर मां-बेटी ने खुद को आग में झोंक लिया।“

उन्होंने कहा, “इस सरकार को बेरोजगारी मेला आयोजित करना चाहिए था और यह बताना चाहिए कि इनके शासनकाल में कितने लोग बेरोजगारी से त्रस्त हैं और इसके अलावा इन्हें यह भी बताना चाहिए कि इन्होंने अपने शासनकाल में कितने लोगों को रोजगार दिया है, ताकि इन्हें पता चल सके कि ये कितने पानी में हैं।“

इस बीच, अखिलेश यादव ने राहुल गांधी द्वारा रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि राहुल गांधी ने आज रायबरेली से नामांकन किया। वो हमारे गठबंधन के प्रत्याशी हैं और हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और नेता उन्हें जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा।“

कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है। राहुल द्वारा रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने जहां तंज कसा, वहीं इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उनका उत्साह बढ़ाया।

सीएम योगी द्वारा इंडिया गठबंधन के जीतने पर पाकिस्तान में जश्न मनाए जाने के बयान पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “वो 400 पार का नारा भूल गए हैं, इसलिए वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story