लोकसभा चुनाव 2024: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्म दी, कांग्रेस ने राज्य के लोगों को आरआर टैक्स दे दिया पीएम मोदी

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्म दी, कांग्रेस ने राज्य के लोगों को आरआर टैक्स दे दिया  पीएम मोदी
तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्म दी। लेकिन, आज तेलंगाना कांग्रेस ने राज्य के लोगों को 'आरआर टैक्स' दे दिया है। आरआरआर फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया, लेकिन, यह 'आरआर टैक्स' भारत के लिए शर्मिंदगी बढ़ा रहा है। इस 'आरआर टैक्स' की तेलंगाना में हर जगह चर्चा है कि तेलंगाना के उद्योगपति, ठेकेदारों को कुछ प्रतिशत 'आरआर टैक्स' पिछले दरवाजे से देना पड़ रहा है। आरोप है कि यहां कुल जितनी वसूली होती है, उसका एक खास हिस्सा 'आरआर टैक्स' के तौर पर कालाधन दिल्ली जाता है। मुझे पता है आप सब 'आरआर टैक्स' से बहुत ही त्रस्त हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप लोगों ने 'आरआर टैक्स' पर लगाम नहीं लगाई। तो, यह पांच साल में आपको ऐसे बर्बाद कर देगा कि तेलंगाना खुद खड़ा नहीं हो पाएगा। पहले बीआरएस ने राज्य को बर्बाद कर दिया। अब, 'आरआर' वो भी बर्बाद करेगा। इसलिए, उसको लगाम लगाने के लिए तेलंगाना से सभी भाजपा प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली भेजो, वो डरेंगे और लगाम लगेगी। कांग्रेस पार्टी ने आपको लूटने के लिए एक और नया तरीका निकाला है और कांग्रेस की सरकार बनी तो यह 'विरासत कर' लाने की बात कर रहे हैं यानी आपकी जिंदगी भर की कमाई अपने बच्चों को नहीं दे सकेंगे। आधे से ज्यादा 55 प्रतिशत ये कांग्रेस ने वसूल करने की योजना बनाई है। आपको कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों से बचना होगा।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस कहीं भी हो, उनकी राजनीति के पांच निशान होते हैं, 1- झूठे नारे, झूठे वादे, 2- वोट बैंक की राजनीति, 3- माफियाओं, अपराधियों को बढ़ावा, 4- परिवारवाद और 5- करप्शन। इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है। अब तेलंगाना में भी लोग कांग्रेस के इस पंजे को महसूस कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "एक समय था जब दुनिया प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया था। दुनिया आर्थिक प्रगति कर रही थी। लेकिन, भारत पॉलिसी पैरेलिसिस का शिकार था। एनडीए ने भारत को बहुत मुश्किल से उस दौर से बाहर निकाला है। लेकिन, कांग्रेस फिर से देश को पुराने दिनों में लेकर जाना चाहती है। "

पीएम मोदी ने शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, "कांग्रेस, बीआरएस दोनों अलग नहीं बल्कि दोनों एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं। कांग्रेस, बीआरएस का यह भ्रष्टाचार रैकेट कहां तक फैला है, यह दिल्ली के शराब घोटाले से पता चलता है। दिल्ली में जिस पार्टी ने शराब घोटाला किया, उसमें बीआरएस के लोग शामिल निकले और उसी पार्टी से दिल्ली में कांग्रेस का अलायंस है। इसलिए, जब इस स्कैम पर कार्रवाई हुई तो भ्रष्टाचार रैकेट के सारे मेंबर एक-दूसरे के समर्थन में आ गए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story