राजनीति: मतदान करने पहुंचे राजस्थान गवर्नर ने लोगों से भी की वोट डालने की अपील

मतदान करने पहुंचे राजस्थान गवर्नर ने लोगों से भी की वोट डालने की अपील
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला सत्यवती मिश्र शुक्रवार को सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने मतदान किया और लोगों से भी भारी संख्या में लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की।

जयपुर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला सत्यवती मिश्र शुक्रवार को सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने मतदान किया और लोगों से भी भारी संख्या में लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की।

मतदान के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मतदान भारत के हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार ही नहीं कर्तव्य है। इसी से लोकतंत्र सशक्त होता है। संविधान का प्रारंभ "हम भारत के लोग" से होता है। भारत का अर्थ ही हम सबसे है। लोकतंत्र में जनता और उसका मत ही प्रमुख है।”

उन्होंने भयमुक्त होकर सभी से मतदान करने की अपील की।

इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मतदान करने की अपील की और यह भी विश्वास जताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 400 सीट का आंकड़ा पार करने से कोई नहीं रोक सकता। बीजेपी इस बार देश के हर कोने में जीत का परचम लहराकर रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2024 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story